आनंद

आनंद

नंद घरे आनंद भर्यो जय,
कनैया लाल कि,
हाथी घोड़ा पालकी जय,
कनैया लाल कि,
आप को जन्माष्टमी कि,
खूब बधाईया |

विरासत

विरासत

राधा की चाहत है कृष्णा,
उसके दिल की विरासत है कृष्णा,
चाहें कितना भी रास रचा ले कृष्णा,
दुनिया तो फिर भी कहती है,
राधे-कृष्णा राधे-कृष्णा।

सावन

सावन

गाय का माखन यशोधा,
का दुलार ब्रह्माण्ड के सितारे,
कन्हैया का श्रृंगार सावन की,
बारिश और भादों की बहार
नन्द के लाला को,
हमारा बार-बार नमस्कार |

पूजती

पूजती

माखन चोर नन्द किशोर बांधी,
जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी पूजती जिन्हें,
दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं सब मिल के,
जन्माष्टमी मनाये |

अपरम्पा

अपरम्पा

जय श्री कृष्ण,
मंगल मूरत आपकी कृपा अपरम्पा,
ऐसे श्री कृष्ण जी को हम,
सबका नमस्कार  |

चुराकर

चुराकर

माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया,
हैप्पी जन्माष्टमी  |

कामना

कामना

जन्माष्टमी के इस अवसर पर हम,
ये कामना करते हैं कि श्री कृष्ण,
की कृपा आप पर और आपके पूरे,
परिवार पर हमेशा बनी रहे। 
शुभ जन्मआष्टमी |

आराधना

आराधना

प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो,
दिल की हर इच्छा पूरी होगी,
कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ,
उनकी महिमा जीवन,
खुशहाल कर देगी।

जन्माष्टमी

जन्माष्टमी

कृष्ण की महिमा कृष्ण का प्यार,
कृष्ण में श्रद्धा कृष्ण से ही संसार,
मुबारक हो आप सबको,
जन्माष्टमी का त्योहार |

वासुदेवाय

वासुदेवाय

श्री कृष्ण जन्माष्टमी मंगलमय हो,
ओम नमो भगवते वासुदेवाय,
जय हो श्री राधे जय हो श्री कृष्ण,
हैप्पी जन्माष्टमी | 

कृष्ण

कृष्ण

वृंदावन का रास रचाये,
आ गया नन्द लाल,
कृष्ण कन्हैया |